ऑनलाइन बिनौला खल का रेट हो चुका सस्ता ,अभी नहीं तो कभी नहीं
आपको जानकार हैरानी होगी की वर्ष 2022 में मक्के की भूसी के बढ़ते चलन के कारण किसानों ने अपने पशुओं को बिनौला की खली की जगह मक्का की भूसी देनी शुरू कर दी क्योंकि मक्के की भूसी बिनौले की खली से सस्ती होती है।
कपास के भाव 2022 में 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल चल रहे थे, जो आज जनवरी 2023 में 8 से 9 हजार रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं।
कारोबारियों के अनुसार पशुओं के लिए मक्का की मांग आजकल अच्छी हो रही है। मक्के की खली का विशेष रूप से राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में अच्छा उपयोग किया जा रहा है।
आजकल मंडियों में बिनौला खल का स्टॉक भी बहुतायत में देखा जा रहा है और बिक्री कम देखी जा रही है। ऐसे में बिनौला खल में 100 रूपये से 300 रूपये की गिरावट देखने को मिल रही है । बिनौला का भाव today काफी कम हो गई है आप इसे मेरापशु 360 पर ऑनलाइन ऑर्डर कर मँगवा सकते हैं । जिसके साथ आपको फ्री डेलीवेरी दी जा रही है ।
देखा जाए तो
अनाज: गेहूं ढेरी 1950-2100, गेहूं दड़ा 2100-2200, 2285-2329 2200-2300, 1482 2350-2550, बाजरी 1950-2100, ज्वार 1950-2150, जौ ढेरी 1200-1500 रुपए।
ग्वार लूज 4100, ग्वार डिलीवरी 4275, जोधपुर ग्वार 4325, ग्वारगम 8725 रुपए, चना 4125 रुपए।
तिलहन (मंडी लूज के भाव): सरसों 3350-3700, मतीरा बीज 5300, तिल 10000, मूंगफली 3600-4200, नया मोठ 4280, मूंग 5200-5300 रुपए।
दाल-दलहन: मूंग छिलका दाल 6200-6600, मूंग मोगर 6700-7000, मोठ मोगर 5700-5900, मोठ मोगर खड्डा 6800, उड़द मोगर 5800, उड़द साबत 6100, काबली चना 6300-7200 चना दाल 5200-5600 रुपए, मसूर साबत 4800, मसूर दाल 4900, अरहर दाल 7000, मटर दाल 4900-5100, लोबिया 4600-5000, राजमा 5500-8500, मूंग साबत 6500, चवला दाल 4900 रुपए।
चावल: जे आरएम दुल्हन प्रीमियम 8600, रेग्युलर 6800, तिबार 6000, दुबार 5400, मिनी दुबार 4500, मोगरा 3000 रुपए।
खल-चूरी-पशु आहार: बिनौला खल 2180-2350 रुपए (क्विं.), मोठ चूरी (क्विं.) 170-1800, मूंग चूरी (क्विं.) 1700-1800, उड़द चूरी (क्विं.) 1450, चापड़ (क्विं.) 1600-1700 रुपए।
लाल मिर्च: सिल्चर लोंगी 400-450, गुंटूर फटकी 45-50, गुंटूर मिर्च मीडियम 60-65, गुंटूर मिर्च 80-95, एमपी मिर्च 90-95 रुपए। धणियां (दाल) 55-60, बढिय़ा धाणा 75-80, मैथी 34-37, जीरा (किसानी माल) 170-180,।
देखा जाए तो बिनौला खल के रेट का निर्धारण कई तत्वों पर निर्भर करता है, जैसे कि बाजार की स्थिति, राज्य या क्षेत्र के अनुसार परिवर्तन, विपणन नीतियों, और खल की गुणवत्ता आदि। इस वक्त बिनौला खल लेना सही चुनाव हो सकता है ।
अधिकांश राज्यों में, बिनौला खल के रेट प्रति टन में निर्धारित किए जाते हैं। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में, बिनौला खल का रेट वर्षाकाल के अनुसार भी बदल सकता है।आप चाहे तो खरीदकर स्टॉक में रख सकते हैं ।

Comments
Post a Comment